Vishwa Hindi Din

Vishwa Hindi Din

डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा है कि “जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है वह उन्नत नहीं हो सकता….
१४ सितंबर संपूर्ण विश्व में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके अंतर्गत विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौवीं के छात्रों ने अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग लिया। आज के दिन निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

१ निबंध लेखन
२ श्रुतलेखन
३ कविता पठन
४ कहानी कथन
५ मुहावरा एवं पहेलियां (बूझो तो जानो)
६ वाद विवाद
७ भाषण